फतेहपुर, जनवरी 21 -- खागा। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सामान्य निकाय प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए खागा शाखा से अनिल कुमार मिश्र ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार अरविंद कुमार की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें शाखा प्रबंधक महेश चंद्र और विष्णुदेव भी उपस्थित रहे। अनिल कुमार मिश्र के नामांकन में उदय प्रताप सिंह प्रस्तावक और नरेंद्र कुमार अनुमोदक रहे। एकमात्र नामांकन होने के कारण उनका निर्विरोध शाखा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। इस अवसर पर विधायक कृष्णा पासवान सहित अंकित मिश्र, ब्रजेश सिंह, विमलेश पांडेय और आदित्य त्रिवेदी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...