फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। बेहद जर्जर हो चुके खागा-नौबस्ता मार्ग का सफर जल्द ही आसान हो जाएगा। इस मार्ग को दुरुस्त कराए जाने के लिए काम को मंजूरी मिलने के बाद विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया को शुरू कराकर जल्द काम करवाए जाने का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है, जिससे राहगीरों को राहत मिल सकेगी। लंबे समय से खागा-नौबस्ता मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण इस मार्ग पर पड़ने वाले करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांव के ग्रामीणों के साथ ही आवागमन करने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे लंबे समय से लोग इसको बनवाए जाने की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन काम को मंजूरी न मिलने के कारण लोगो में नाराजगी दिखाई दे रही थी। हाल ही में काम को मंजूरी मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। एक...