फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- खागा। यह हादसे तो महज नजीर हैं। इस साल एचटी तार से सम्बन्धित अन्य हादसे भी हुए हैं। एक के बाद एक दर्दनाक हादसों के बावजूद बिजली विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है। तहसील क्षेत्र में इस वर्ष बिजली से जुड़े हादसों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए, लेकिन जर्जर तारों और बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नजर नहीं आया। नौ दिन पहले 12 दिसंबर को किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर की निवासी महिला रूपा देवी पत्नी निंबूलाल भोर पहर धान काटने जा रही थी। आबादी के बाहर टूटे पड़े एचटी तार से अभागिन का पैर छू गया। अंधेरा होने की वजह से महिला तार को देख नहीं पाई। नतीजन वह बुरी तरह करंट की चपेट में आ गई और धूं धूकर जलने लगी। पांच मिनट तक वह जलती रही। इसी साल 26 अक्टूबर नगर के राजपूत नगर मोहल्ले में एचटी तार छूने से 18 वर्षीय...