देवघर, अप्रैल 16 -- पालाजोरी प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खागा थाना के बुढ़ीबारी गांव के पास ट्रैक्टर से दबने के कारण चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना सोमवार पूर्वाह्न बेला की है। मृतक की पहचान सारठ थाना क्षेत्र के कुकराहा के नवाडीह छोकदो महानी गांव निवासी 30 वर्षीय टिंकू हेंब्रम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुढ़ीबारी गांव के पास ट्रैक्टर चालक टिंकू हेंब्रम अचानक चलती ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गया। इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर पोस्टर्माटम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने खागा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि घटना उस समय की है जब टिंकू हेंब्रम प्रतिदिन की तरह ट्रैक्टर लेकर म...