पाकुड़, मई 1 -- पाकुड़िया। एक संवाददाता उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के खाकसा पंचायत में भीषण गर्मी के दौरान उत्पन्न जलसंकट को दूर करने के लिए 15 वें वित्त से पानी की टंकी की खरीददादरी की गई है। बीपीआरओ त्रिदीप शील ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस जल टंकी से खाकसा पंचायत के सभी गांवों में जरूरत के मुताबिक पानी पहुंचाया जायेगा। इधर ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की यह पहल एक अच्छी पहल है। बीपीआरओ त्रिदीप शील ने बताया कि इस पंचायत के किसी भी गांव के लोगों को पेयजल उपलब्धता के लिए पंचायत सचिव या मुखिया को दूरभाष पर जानकारी देनी होगी। जिसके उपरांत उनके गांव में पेयजल टैंकर भेजकर पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...