प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- खाकचौक व्यवस्था समिति की बसावट अब तेज होगी। महावीर और अक्षयवट मार्ग की जिस जमीन पर दलदल के कारण अब तक शिविर लगाना संभव नहीं था, वहां पर काम तेजी के साथ किया जाएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने 21 दिसंबर की तारीख दी थी। मेला क्षेत्र में खाकचौक की जमीन को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। इस बार पांच बार बाढ़ आने के कारण अक्षयवट मार्ग पर दलदल बना हुआ था। जिसके कारण कई संस्थाएं चाहकर भी शिविर नहीं लगा पा रही थीं। इस बात को लेकर धरना प्रदर्शन तक हुआ। मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि समतलीकरण का काम अब पूरा हो गया। हमने 21 दिसंबर की तारीख दी थी। सोमवार सुबह काम पूरा हो चुका है। अब लोग शिविर लगा सकते हैं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो प्रयागराज मेला प्राधिकरण उसमें पूरी तरह से सहयोग भी देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...