चमोली, मार्च 2 -- गोपेश्वर पुलिस ने पल्ला जखोला के बीच बेलाधर के पास गहरी खाई से एक शव बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार शुक्रवार रात्रि के समय‌ चौकी को सूचना मिली कि ग्राम मोठा नंदप्रयाग से किमाणा शादी में आए कुलदीप सिंह निवासी ग्राम धारकोट थाना नन्दानगर घाट गुम हो गया है। सूचना पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि कुलदीप सिंह बारात के वाहन से ग्राम पल्ला जखोला के बीच में बेलाधर के पास उतरा था। कोतवाली जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा शनिवार सुबह स्थानीय व्यक्तियों एवं ग्राम चौकीदार के साथ घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया तो कुलदीप सिंह का शव पल्ला जखोला के बीच बेलाधर के पास गहरी खाई में गिरा मिला। पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शव को खाई से निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...