बागपत, जुलाई 14 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में अपनी बहन के खेत में धान लगवाने आए सोनीपत जिले के भैरा बांकीपुर गांव निवासी किसान योगेंद्र का ट्रैक्टर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान योगेंद्र को निकालकर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव को घर ले गए। सोनीपत जिले के भैरा बांकीपुर निवासी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि उसकी बेटी पिंकी की शादी सिसाना गांव के जोगेंद्र के साथ हुई है। उसका बेटा योगेंद्र सिसाना गांव में अपनी बहन पिंकी के खेत में धान लगवाने के लिए आया हुआ था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे योगेंद्र ट्रैक्टर में रोटावेटर लेकर खेत में जा रहा था। खेत में उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस हादसे में किसान ट्रैक्टर के...