चमोली, जून 11 -- खाई में गिरे व्यक्ति की सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम ने तत्काल रैस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाल दिया। फायर विभाग ने बताया कि चारधाम यात्रा व्यवस्था ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल सलमान हैदर ने फायर सर्विस गोपेश्वर को सूचित किया कि फायर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही, फायर सर्विस गोपेश्वर के कर्मियों ने तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया। फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे व्यक्ति को सकुशल खाई से रेस्क्यू किया। खाई में गिरने के कारण उन्हें केवल हल्की चोटें आई थीं। जिसे घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...