लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर। पीलीभीत बस्ती रोड पर नकहा के पास रविवार की सुबह ड्राइवर की आंख लगने से पिकअप सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची नुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुशीनगर जिले के गांव बहादुरपुर करवहिया टोला निवासी 55 वर्षीय मोहनलाल रविवार को अपनी बहू गुड्डी, बेटी पार्वती और बेटा नीरज के साथ उतराखंड से मजदूरी कर गोरखपुर पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। पिकअप नीरज चला रहा था। बताते हैं कि रविवार की सुबह करीब पांच बजे जैसे ही पिकअप नकहा से पहले पहुंची थी, कि नीरज की आंख लग गई। इससे पिकअप खाई में पलट गई। हादसे में मोहनलाल की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...