पिथौरागढ़, जून 18 -- पिथौरागढ़। सीमांत में फायर यूनिट की टीम बेजुबान मवेशी के लिए फरिश्ता बनी। बुधवार को पुलिस के मुताबिक नगर के आर्मी ब्रिगेड कैंटीन के समीप एक गाय गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसपी रेखा यादव के निर्देश पर फायर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों व क्रेन की सहायता गाय को किसी तरह खाई से निकालकर गीता जोशी को सौंप दिया। टीम में लीडिंग फायरमैन सौरव कुंवर, फायरमैन, जगदीश बोरा, तरुण सिंह, चंद्र प्रकाश, चंद्र नेगी, सुनील कुमार, दयाराम, निर्मल सिंह, नरेंद्र गिरी, चालक महेंद्र सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...