देहरादून, नवम्बर 21 -- घंटाघर पार्किंग के समीप एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय निवासियों व पुलिस की मदद से घायल को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को पुरुषोत्तम उम्र 56पुत्र कुरबा निवासी नेगी निवास बालोंगंज मसूरी घंटाघर पार्किंग के समीप खाई में गिर गया। स्थानीय निवासियों ने शोर मचाया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस व स्थानीय निवासियों के द्वारा उसे खाई से निकाला। घायल को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बताया कि उक्त व्यक्ति नशे की हालत में था जिसके चलते वह घंटाघर स्थित पार्किंग के समीप खाई में गिर गया l बताया कि पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...