देहरादून, नवम्बर 29 -- कालसी। देर रात एकपिकअप खाई में गिर गई। जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए। जबकि एक की मौत हो गई। कालसी पुलिस के मुताबिक शनिवार को साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति ने सूचना दी कि छिबरो पावर हाउस के पास पर एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर गई है। जिससे लोगों की चिल्लाने की आवाज आ रही है। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों व मृतक को खाई से बाहर निकाला। पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग पिकअप में जगथान से सोनीपत टमाटर लेकर जा रहे थे। रात 12:00 बजे आसपास गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिरी। रात में चोटिल होने के कारण वह लोग किसी को सूचना नहीं दे पाए। मृतक की पहचान गोविंद पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बुराईला उम्र 28 के रूप में हुई। सुनील पुत्र रमेश निवासी ग्राम मिण्डाल उम्र 28 वर्ष और नर...