लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- कस्बे में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में चली गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। पलिया थाना क्षेत्र के कस्बा पलिया निवासी आकाश श्रीवास्तव पुत्र कमलेश श्रीवास्तव शनिवार की सुबह अपनी निजी कार से लखीमपुर शहर जा रहे थे। तभी कस्बा महेवागंज में सिंगारपुर के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई। और सड़क के किनारे गहरी खाई में चली गई। जिससे कार चला रहा आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...