पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान खाई बाडी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।तीनों के पास से नगदी और अंक लिखी पर्ची बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है। कस्बा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात वह टीम के साथ गस्त पर थे।सूचना मिलने पर खानका जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग पर्ची पर नंबर लिख कर खाई बाडी कर रहे थे।मौके पर ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।तीनों के पास से नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ।मामले में पकड़े गए आरोपी रजागंज देहात के रहने वाले सुभान खान,तरवेज और अरशद हुसैन को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...