मेरठ, अक्टूबर 10 -- पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 7 पर्चा सट्टा, 1055 रुपये नकदी, एक बालैन और पर्ची गड्डी बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने 49 वर्षीय आरोपी अनुज सिंघल पुत्र रामकिशन गुप्ता निवासी 1288 थाना ब्रहमपुरी को शास्त्री की कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। ----- पुलिस ने तीन वारंटी किए गिरफ्तार मेरठ। थाना ब्रहमपुरी द्वारा तीन नफर वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 26 वर्षीय अरशद पुत्र कल्लू , 30 वर्षीय वसीम पुत्र हशीमुद्दीन उर्फ कल्लू और डिम्पल उर्फ आशीष पुत्र जशवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...