रामपुर, अक्टूबर 7 -- मौसम में बदलाव होने से खांसी से पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। सरकारी अस्पताल में खांसी से पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम जरूर है मगर इनमें खांसी और बुखार के मरीज अधिक संख्या में हैं। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि मौसम पल-पल बदल रहा है। इस प्रकार के मौसम में खांसी और बुखार होना आम समस्या है। बीमार पड़ने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...