गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेला में 60 मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दवाएं दी गयी। इसमें अधिकांश खांसी, जुकाम, सर्दी और बुखार से पीड़ित मरीज पहुंचे थे। केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह की उपस्थिति में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में मरीजों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाएं दी गई। प्रभारी चिकित्सक डा. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि मेले का उद्देश्य नगर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराया जाय। बताया कि वायरल फीवर सहित सर्दी, जुखाम के मरीज पहुंचे थे। मरीजों को दवा के साथ ही बचाव के लिए भी सुझाव दिया। इस दौरान मोहित कुमार, हीरालाल, श्वेता तिवारी आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...