गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध नज़र आ रहा है। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया सफाई संबंधी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान ले रहे हैं और मामला सामने आते ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। सोमवार को कुछ सोशल मीडिया के माध्यम से निगमायुक्त को जानकारी मिली कि खांडसा रोड स्थित एक स्कूल के पास कूड़ा जमा है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अतिरिक्त निगमायुक्त कैप्टन मनीष कुमार लोहान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में, नगर निगम गुरुग्राम की सफाई शाखा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और कूड़े को वहां से हटाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया। भविष्य के ल...