शामली, अगस्त 7 -- जलालाबाद में रेलवे स्टेशन, मार्ग सड़क बड़े-बड़े गड्ढों के कारण खस्ता हाल हो गया है। इसी मार्ग पर तीन तीन स्कूल कालेजों में प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्रायं आते जाते हैं जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण रोज बाइक-साइकिल व ई-रिक्शा सवार गिरने के कारण घायल हो जाते हैं। क्षेत्रीय विधायक द्वारा लोगों की मांग पर इसे प्राथमिकता के आधार पर बनवाने का भरोसा दिया है। जलालाबाद कस्बे के रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क खस्ताहाल हो गई हैं । हालात ये है कि आने जाने वाले सैकड़ों यात्री जहां परेशानी उठाकर प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पहुंचते है कई बार खस्ता हाल सड़क के चलते उनकी टेन तक निकल जाती है। कई बार बाइक सवार जल्दबाजी के चलते गड्ढों के चलते गिरकर घायल हो जाते हैं । रेलवे स्टेशन मार्ग कितना महत्वपूर्ण है कि सहज ही अंदा...