रुडकी, फरवरी 19 -- इमलीखेड़ा व नागल के बीच बने अंडरपास में उखड़ी पड़ी सड़क पर बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस रास्तें पर पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। इमलीखेड़ा और नागल के बीच अंडर पास बना हुआ है। जहां पर रास्ता टूटा पड़ा है। राहगीरों को यहां से गुजरते वक्त भारी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। टूटी सड़क होने की वजह से आए दिन लोगों के वाहन यहां गिरते रहते है। दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है। बुधवार दोपहर के समय दरियापुर निवासी अमित अपनी बाइक पर सवार होकर रुड़की से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह इमलीखेड़ा और नागल के बीच बने अंडर पास में पहुंचा तो वहां उखड़ी सड़क पर उसकी मोटर साइकिल फिसल गई। और बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरो व आसपास के लोगों ...