सिद्धार्थ, जून 28 -- उस्का बाजार। कस्बे के संस्कृत महाविद्यालय से किसान इंटर कालेज तक जाने वाली सड़क काफी खराब हो गई है। खराब सड़क से राहगीरों और स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। यह सड़क पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से खराब है। गिट्टियां उखड़ गई है और सड़क में गड्ढे भी बन गए है। बरसात होने पर आवागमन करने पर परेशानी होती है। क्षेत्र के पवन कुमार, नारायण, कपिल देव, रीना, अमरेश वर्मा, रजनी लोधी आदि ने प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...