बाराबंकी, मार्च 4 -- जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर के वार्डो की गलियों की हालत पिछले कई महीनों से काफी खराब है। कई गालियों के रास्ते ऐसे है जिन पर से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है। वार्ड रईस कटरा के मोहल्ला ब्रहम्नान की गली में नालियों पर से पत्थर महीनों से गायब है। इतना ही नहीं इंटरलाकिंग की ईंटें भी उखड़कर गायब हो चुकी है। जर्जर सड़कें और टूटी नालियों के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने नाली व सड़कों की मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...