विकासनगर, जुलाई 2 -- तहसील क्षेत्र अन्तर्गत खत शिलगांव के डागूठा गांव की सड़क विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते रखरखाव के अभाव में खस्ताहाल बनी हुई है। जिससे बरसात में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने लोनिवि को सेब की फसल के सीजन से पहले सड़क सुधारीकरण की मांग की है। लोनिवि चकराता डिविजन द्वारा दारागाड़ कथियान मोटर मार्ग से भुनाड़ गांव के पास से नौ किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया, जिसमें से डागूठा गांव तक पहुंचने वाले तीन किमी हिस्से की दशा ज्यादा खराब है। कच्ची सड़क पर मलबा पत्थर गिरे हुए हैं। जगह-जगह सुरक्षा दीवारें टूटी हुई हैं। सड़क के बीच में खाई बनी हुई, जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। किसान जगत सिंह, सरदार सिंह, किरत सिंह, केदार सिंह, महावीर सिंह, रतन सिंह, सूरत सिंह, हुकम सिंह, विरेंद्र क्षेत्री, रमेश कुमार,...