आरा, नवम्बर 16 -- आरा। जिले में खसरा-रूबेला का मॉपअप अभियान आज सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जायेगा। इसे ले तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय सिन्हा ने बताया कि मॉपअप राउंड का अभियान 17 नवंबर से शुरू होकर दो दिसंबर तक चलेगा। जिले में एमआर की पहली व दूसरी खुराक से वंचित बच्चों के लिए मॉपअप अभियान शुरू किया जा रहा है। जिले के 14 प्रखंडों के लगभग ढाई हजार बच्चे दोनों प्रकार के टीके से वंचित हैं और ड्यूलिस्टेड हैं। अभियान के दौरान अन्य टीकों से छूटे हुए बच्चों को भी टीका लगाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...