बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- हरनौत। प्रखंड में 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि नौ माह से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य है। कल्याण बिगहा अस्पताल में एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। गोनावां, लोहरा, बराह और संदलपुर समेत सभी उपकेंद्रों पर सर्वे कार्य शुरू हो गया है ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...