बेगुसराय, नवम्बर 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि खसरा रुबैला विशेष अभियान की शुरुआत 17 नवम्बर से शुरू हो रही है। यह अभियान दो दिसम्बर तक चलेगा। इस अभियान में एमआर फर्स्ट एवं एमआर सेकेण्ड से वंचित बच्चों को शत प्रतिशत प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है। इसके पूर्व आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे कर वंचित बच्चों की पहचान अनिवार्य है। बीसीएम उषा कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को मूर्त्त रुप देने में आशा कार्यकर्ताओं की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए प्रत्येक सोमवार को शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर में अधिकाधिक महिलाओं को लाभान्वित करने की बात कही।...