मधेपुरा, नवम्बर 29 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 17 नवंबर से विभिन्न पंचायत में खसरा रुबेला टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह टीकाकरण कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे इस अभियान को लेकर शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने कहा कि एमआर वैक्सीन की दो खुराक लेनी होती है। पहली खुराक 0 से 9 महीने तक के बच्चे को दी जाती है। जबकि दूसरी खुराक 9 से 16 महीने तक के बच्चे की दी जाती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर बच्चा एमआर वैक्सीन से सुरक्षित हो जाए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को एमआर वैक्सीन दिलवाने की अपील की। प्रभारी ने इस दौरान कहा कि सभी टीकाकरण से जुड़े एएनएम व स्वास्थ्य...