आरा, अगस्त 24 -- बड़हरा। भोजपुर के गंगा पार खवासपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागड़ पुल के पास छापेमारी देसी और विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को देख शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे हैं। पुलिस उनका पता लगा कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस ने उक्त स्थल से लगभग 50 लीटर देसी शराब बरामद की है। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष संदीप कुमार कर रहे थे, जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...