बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने गांजा के साथ संतकबीरनगर के शातिर को पकड़ा है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि नारंग रोड के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान नईम निवासी डिहवा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के कब्जे से 720 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। थानेदार ने बताया कि उसके खिलाफ संतकबीरनगर के खलीलाबाद व धनघटा थानाक्षेत्र में चोरी समेत अन्य धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा अम्बेडकरनगर और बस्ती कोतवाली में भी चोरी का केस दर्ज है। वह खलीलाबाद थाने का गैंगस्टर भी है। बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओमप्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र प्रजापति, कांस्टेबल गजेन्द्र प्रताप सिंह, लिखित राजभर शाम...