गिरडीह, दिसम्बर 6 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के भंडारो गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के सीतो राणा के खलिहान में लगी भीषण आग की चपेट में आकर लगभग ढाई एकड़ खेत का रखा धान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार हाल ही में धान की कटनी कर खेत से खलिहान में रखा गया था। तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। अचानक आग फैलते देख ग्रामीण मौके पर जुट गए और पंप के सहारे पानी का छिड़काव कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने कि कोशिश किया जा रहा था, तब तक अधिकांश धान जलकर राख हो गया। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से अगल बगल में घर खलिहान में आग कि लपटें पकड़ने के बड़ा नुकसान होने से बचा, लेकिन गरीब परिवार का सालभर का अनाज स्वाहा हो गया। घटना की सूचना समाजसेवी महेंद्र प्रसाद वर्मा ने हीरोडीह थाना को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ...