चतरा, नवम्बर 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। कल्याणपुर पंचायत के दुन्दुआ गांव के एक किसान त्रिवेणी महतो के खलिहान में बुधवार को लगभग 10 बजे अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद खलिहान व उसके आस-पास के खलिहान के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि इस आग को कैसे बुझाया जाय, क्यों कि वहां आस-पास में कोई नदी तालाब और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों ने इसकी सूचना एनटीपीसी के अग्निशमन दल को दिया। सूचना मिलते ही एनटीपीसी के अग्नि शमन दल ने दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और पानी की बौछार से किसी तरह से आग पर काबू पाया। इससे आस-पास के खलिहान में रखे धान सुरक्षित बच गये। बताया गया कि खलिहान में पुआल के भाग में आग लगी थी। वैसे सीआइएसएफ के तत्परता से आग फैलने से बचा लिया गया। इसके लिये किसानों ने सीआइएसएफ के जवानों को धन...