रांची, नवम्बर 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के जागू गांव में मंगलवार को दिन के तीन बजे किसान सेम धनवार के खलिहान में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। खलिहान में रखा पुआल व धान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी। किसान सेम धनवार ने बताया कि उसने काफी मेहनत करके व जमा पूंजी लगाकर खेती की थी। फसल की उपज भी अच्छी हुई थी। आग लग जाने से उसकी सारी मेहनत और पूंजी बेकार चली गयी। हजारों का नुकसान हुआ है। फसल जलकर नष्ट हो जाने से भुक्तभोगी किसान व उसका परिवार मायूस हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...