गोंडा, जुलाई 27 -- खरगूपुर, संवाददाता। खलिहान की भूमि पर लगे पेड़ चोरी से काट लिया गया।ग्राम लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला ग्राम पंचायत बलवंत नगर का है, जहां खलिहान की भूमि पर लगे सागौन के तीन पेड़ ग्रामवासी गनपत पुत्र जगन्नाथ ने चोरी से काट लिया। ग्राम प्रधान से जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल दानिश खां ने कटे हुए 19 बोटा लकड़ी कब्जे में लेकर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...