दुमका, दिसम्बर 13 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के पटनपुर गांव में खलिहान में रखे धान के पाला में आग लगने से जलाकर नष्ट हो गया है। पीड़ित किसान वीरेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के मुहाने स्थित खलिहान में लगभग पांच बीघा खेत से धान उठाकर रखे हैं। देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया। रात्री काल व खलिहान से घर दूर होने के कारण लगी आग की सूचना देर से प्राप्त हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग जलाशयों में मशीन लगाकर आग को किसी तरह से बुझाया गया। तबतक लगभग एक बीघा खेत का धान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित किसान ने प्रसाशन से हुई छतिपूर्ति का मांग किया है। फोटो-12दुमका-201, कैप्सन- मसलिया में खलिहान में रखे धान जल कर राख

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...