गिरडीह, नवम्बर 25 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के मरगोडीह गांव में सोमवार दोपहर खलिहान में रखे पुआल में आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों ने आग की लपटों को देखकर दौड़कर खलिहान पहुंचे और पानी मारकर आग बुझायी। जानकारी के अनुसार मरगोडीह गांव निवासी अर्जुन मंडल अपने खलिहान में मशीन से धान निकालने के बाद पुआल रखा था। उक्त पुआल में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर अर्जुन मंडल खलिहान पहुंचे और हो हल्ला करने लगे। भुक्तभोगी का हो हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाया। खलिहान में आग कैसे लगी इस विषय में किसी को जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...