आरा, जनवरी 13 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना क्षेत्र के कौलौडिहरी गांव के खलिहान में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से पुआल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कौलौडिहरी गांव निवासी सत्यानारायण साह के पुत्र पारन साह के खलिहान में रखे पुआल के टाल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और दर्जनों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पुआल का टाल जलकर बर्बाद हो चुका था। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों के अनुसार करीब पांच बीघे का पशु चारा जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...