औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- पौथू थाना क्षेत्र के फेसरा टोला लोहरा गांव में शनिवार की रात खलिहान में आग लगने से लगभग आठ बीघा धान का बोझा जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर रफीगंज से पहुंची अग्निशमन टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आसपास के खलिहानों में रखे धान के बोझे को बचा लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार रामध्यान यादव, सुरेंद्र यादव और मिथलेश यादव के खलिहान में देर रात आग लगी, जिसकी लपटें देख गांव में हल्ला हुआ और लोग जुटकर आग बुझाने में लग गए। पीड़ितों ने आग लगाने का आरोप असामाजिक तत्वों पर लगाया है और करीब ढाई लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। सूचना मिलने पर डीलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग संबंधित अधिकारियों से की। रफीगंज के सीओ भारतेंदु ने बताया कि मामले की जांच के लिए राजस्व कर्मच...