जहानाबाद, जनवरी 7 -- दस किसानों के 500 क्विंटल धान जलाकर राख आग के बीच फंसे किसान को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला मखदुमपुर, निज संवाददाता। विशुनगंज थाना क्षेत्र के बिरा गांव मे मंगलवार कि रात खलिहान में आग लग गई। जिसमे गांव के दस किसानों के धान की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणो ने बताया कि आधी रात के बाद खलिहान से आग की लपट उठने लगी। आग की लपट देखकर लोग दौड़े। इसके साथ ही पास में लगे एक मोटर पंप को चालू कर आग बूझाने का प्रयास किया गया ।विशुनगंज थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने इसकी सूचना दमकल को दी। बाद में दमकल और ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था। बताया जा रहा है कि किसान खलिहान में ही झोपडी बनाकर रखवाली कर रहा था । लेकिन अचानक आग लगने से वह भी आग के बीच में फंस गया था। जिसे भी ग्रामीणों ने सुरक्षित ...