देवघर, जनवरी 30 -- मधुपुर। प्रखंड के साप्तर गांव निवासी गौरी शंकर वर्मा की खलिहान में रहस्यमय ढंग से आग लगने से करीब तीन लाख रुपए का अनाज जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि गौरीशंकर वर्मा ने धान की उपज काटकर अपने खलिहान में रखा था। धान की पिटाई होनी थी, उससे पहले मंगलवार को खलिहान में रहस्य में ढंग से आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा घंटों प्रयास के बाद आग बुझाया जा सका। किसान की सारा उपज नष्ट होने से पूरा किसान परिवार मर्माहत है। बताते चलें कि इसके पूर्व में भी किसान प्रकाश वर्मा की खलिहान में आग लगने से भारी क्षति हुई थी। ग्रामीणों ने आगलगी की घटना में पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...