श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्रधान व सचिव ने ग्राम पंचायत के खलिहान की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण करवा दिया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिसे गंभीरता से लेकरे हुए उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई। इसके बाद शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गिलौली गांव में खलिहान की भूमि पर बनाए गए पंचायत भवन को बुलडोजर से ढहा दिया। प्रशासन की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। इकौना तहसील व गिलौला विकास क्षेत्र के गिलौली गांव में खलिहान की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण करावा दिया गया था। जबकि पंचायत भवन के निर्माण के लिए परती की भूमि को चिन्हित किया गया था। खलिहान की भूमि पर ग्रामीण अपनी फसल को लाकर रखते थे। उक्त भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को अपनी फसल रखने में ...