कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने भैंरोघाट को जाने वाली वर्षों से टूटी सड़क को आधुनिक तकनीक से बनाने कार्य का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। नीलिमा ने दावा किया कि इस तकनीक से सड़क बनने से 15 साल नहीं टूटेगी। 900 मीटर लंबी सड़क की लागत 27 लाख रुपये है। पार्षद लक्ष्मी कोरी ने बताया कि वर्षों से हजारों लोग रोज इस खटारा सड़क से निकलने को मजबूर थे। साल के अंत तक वाहन सवार फर्राटा भरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...