प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। कर्नलगंज इलाके में एक प्राइवेट बस के खलासी की गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जौनपुर के बदलापुर निवासी 60 वर्षीय अजय यादव एक प्राइवेट बस में खलासी थे। बुधवार देर रात मनमोहन पार्क के समीप खड़ी बस के ऊपर सो रहे थे। नींद के दौरान अचानक बस से नीचे गिर गए जिसके उनकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...