रांची, जून 20 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी में विपत्ततारिणी पूजा का आयोजन 28 जून शनिवार को की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए विपत्ततारिणी पूजा समिति, खलारी के आयोजक डॉ.एसके घोषाल ने बताया कि इस बार विपत्ततारिणी पूजा 28 जून शनिवार को मनाई जाएगी। यह पूजा विगत कई वर्षों से काली बाड़ी में (महावीर नगर, पहाड़ी मंदिर के समीप ) बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है। 28 जून को पूजन, हवन एवं संध्या आरती की जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं 29 जून को पूजन,आरती, खीर- खिचड़ी भोग, वरण एवं विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। इस दिन बंगाली परिवार की महिलाएं उपवास रहकर मां को 13 प्रकार के फल,13 प्रकार के फूल एवं 13 प्रकार के मिष्ठान का भोग चढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि इस पूजा का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार के विपत्ति से रक्षा करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...