रांची, अगस्त 9 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। ख़लारी महावीरनगर स्थित कमाती धौड़ा सरना स्थल पर शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों एवं लोगों की उपस्थिति में बंधु पाहन ने पारंपरिक तरीके पूजन किया। पूजन में पारंपरिक पोषाक में महिला- पूरुष शामिल हुए। इसके बाद आयोजन स्थल पर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथि खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट और खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, पुर्व जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, रामलखन गंझू सहित अन्य लोगों ने बारी- बारी से दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी, साथ ...