रांची, अगस्त 19 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में रांची जिला बजरंग दल के संयोजक विनोद विश्वकर्मा उपस्थित हुए। विनोद विश्वकर्मा ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और उनकी रक्षा करना है। भारत में लाखों गांवों और काशन में विश्व हिंदू परिषद को एक मजबूत प्रभावी स्थाई संगठन के रूप में जाना जाता है। स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक गतिविधि पर भी चर्चा हुई और लोगों की बातों को सुना गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता और महिलाओं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...