रांची, जुलाई 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के महावीर नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय और प्रस्तावित ज्ञानोदय हाई स्कूल के बीच मंगलवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनों टीमें जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो गोल की बराबरी पर रही। वहीं निर्णायक पेनाल्टी शॉट में उत्क्रमित मध्य विद्यालय की टीम एक गोल से विजयी रही। मौके पर दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता टीमों और विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को जन्म देती है और बेहतर करने को प्रेरित करती है, प्रतिस्पर्धा की भावना से ही खिलाड़ी अपनी कुशल रणनीति और टीमवर्क में सुधार लाते हैं। इसी प्रतिस्पर्धा की भावना उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए उनके व्यक्तित...