रांची, जून 27 -- खलारी,संवाददाता। भारत वर्ष के सभी खदानों में कार्य करने वाला कर्मचारी, अधिकारी, ठेका कर्मी और आसपास उपस्थित गांव वालों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक खुली खदान, सीएचपी/सीपीपी, न्यू अंडरग्राउंड खदान में तरह-तरह के स्लोगन पेंटिंग सुरक्षा वार्ता और वीडियो इत्यादि के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान शुक्रवार को चलाया गया। जिससे खदान में कार्य करने के दौरान किसी भी आंशिक दुर्घटनाओं को टाला जा सके और खदान में काम करने वाले व्यक्तियों को और मशीनों को नुकसान होने से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...