रांची, जून 23 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में 25 जून को आम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने आयोजित आम महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए इसकी तैयारी एवं प्रखंड के किसानों को इस महोत्सव में सम्मिलित करने का कार्यभार सौंपा। मौके पर बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में आम महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा आम बागवानी योजना से जुड़े किसान सम्मिलित होंगे और अपने यहां बागवानी में उगाई आमों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में लगभग 40 किसानों को सम्मिलि...