रांची, अगस्त 8 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड में अबुआ आवास योजना के तहत निर्माण कार्य लक्ष्य के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है। योजना का उद्देश्य झारखंड के बेघर और जर्जर घरों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, लेकिन फंड की कमी, समय पर भुगतान न होना, जमीन विवाद और बारिश जैसी बाधाओं के कारण कई मकान अधूरे पड़े हैं। लक्ष्य के मुकाबले कम आवास तैयार: पिछले दो वर्षों में खलारी प्रखंड में कुल 1033 अबुआ आवास बनाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 337 आवास ही बनकर तैयार हुए हैं और इनमें लाभुकों का गृह-प्रवेश कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 565 आवास का लक्ष्य था, जिसमें 312 पूरे हुए। वहीं 2024-2025 में 468 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन अब तक सिर्फ 25 आवास ही तैयार हो पाए हैं। भुगतान में देरी से ...